भारत में इस वक्त कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने कहर बरपाया हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई तक और हर राज्य में इस महामारी ने लोगों की जिंदगी को झकझोर दिया है. खास तौर पर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव ने कई मरीजों की जिंदगी निगल ली है. ऐसे में दुनियाभर से अब भारत की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ रहे हैं. क्रिकेट जगत भी इसमें आगे आने लगा है.
Jaydev Unadkat said in a tweet on Friday that he will be contributing 10 per cent of his salary from the Indian Premier League towards providing essential medical resources for those in need at a time India battles a deady second wave of Covid-19 infections. Unadkat who plays for Rajasthan Royals in the IPL was bought by Rajasthan for Rs 3 crore at the IPL 2020 auction.
#JaydevUnadkat #CoronainIndia #ShikharDhawan